CRPF जवान की खतियानी जमीन पर कब्जे की फिराक में जमीन कारोबारी

हजारीबाग। जिन सीआरपीएफ जवानों की बदौलत पूरा देश अमन-व-चैन की नींद सोता है।उसी एक जवान की खतियानी जमीन पर जमीन कारोबारी कब्जे की फिराक में हैं। मामला हजारीबाग सदर प्रखंड के सीतागढ़ा गांव का है।उस गांव के प्लाट नंबर 33, खाता नंबर 39, रकबा 96 डिसमिल जमीन जो सीआरपीएफ जवान एजविट लकड़ा की है। जमीन के कारोबारी उस पर कब्जा करना चाह रहे हैं। यह जमीन मुफस्सिल थाना अंतर्गत सीतागढ़ा के जुलजुल में है।

सीआरपीएफ जवान एजविट लकड़ा ने बताया कि वह देश की आंतरिक सुरक्षा व सेवा में अक्सर ड्यूटी पर बाहर रहते हैं। ऐसे में उनकी खतियानी जमीन पर कब्जा का प्रयास नवनीत कच्छप, उनकी पत्नी सुनीता कच्छप और कानीमुंडवार के मनोज सामवेल आदि कर रहे हैं। इस संबंध में पंचायत भी हुई थी।

जमीन के पूरे कागजात उनके पास हैं। 96 डिसमिल जमीन पंजी टू में दर्ज है और आनलाइन रसीद भी कट रहा है। इसी जमीन पर उनका घर भी है। फिर भी बाहर से लोगों को बुलाकर जमीन कारोबारी उनकी जमीन दिखा रहे हैं।एजविट लकड़ा का कहना है कि अगर उनकी खतियानी जमीन को जबरन हडपने की कोशिश की गई, तो वह राज्य से केंद्र सरकार तक गुहार लगाएंगे। इस साजिश के कारण ड्यूटी पर भी वह मानसिक तनाव झेलने को विवश हैं। 

See also  राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी: CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने लिए फेरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

1 thought on “CRPF जवान की खतियानी जमीन पर कब्जे की फिराक में जमीन कारोबारी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!