West Bengal Bypolls: CRPF और BSF के साये में होगा चुनाव, तैनात की जाएगी 55 कंपनियां

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियों की 55 कंपनियां तैनात की जाएगी।

West Bengal Bypolls: भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियों की 55 कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि सीएपीएफ कंपनियों की तैनाती और रूट मार्च मतदान के दिन से लगभग एक महीने पहले 15 जून को शुरू हो जाएंगे।

बंगाल की इन चार सीटों पर होगा उप चुनाव

मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के एक सूत्र ने कहा, यह शुरुआती आंकड़ा है और जमीनी हकीकत के आधार पर आयोग तय करेगा कि सीएपीएफ की तैनाती को और बढ़ाया जाएगा या नहीं। जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें उत्तर 24 परगना जिले का बागदा, नदिया जिले का रानाघाट-दक्षिण, उत्तर दिनाजपुर जिले का रायगंज और कोलकाता का मानिकतला शामिल हैं।

क्यों हो रहे उप चुनाव

मानिकतला में उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस के तत्कालीन विधायक साधन पांडे के निधन के कारण जरूरी हो गया है। अन्य तीन निर्वाचन क्षेत्रों में, पूर्व भाजपा विधायक, बागदा से विश्वजीत दास, रानाघाट-दक्षिण से डॉ मुकुट मणि अधिकारी और रायगंज से कृष्णा कल्याणी, जो सभी 2021 में निर्वाचित हुए थे, को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण विधानसभा से इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि इस बार वे तीनों हार गए, लेकिन इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराए जाने की जरूरत है, जहां से उन्होंने इस्तीफा दिया था।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!