कोंडागांव NH 30 पर बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, CRPF कमांडर की हालत नाजुक

छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव से सड़क हादसे की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 30 पर घोड़ागांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा गई। इस सड़क‍ हादसे में कोबरा 201 बटालियन के असिस्टेंट कमांडर दिनेश यादव घायल हो गए।

हादसे में घायल कोबरा बटालियन के जवान की हालत गंभीर है। कोबरा 201 के अधिकारी व जवान रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बस के कट मारने से यह हादसा हुआ। सिटी कोतवाली की घटना है। हादसे की सूचना मिलते बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  14 फरवरी का वो दिन… जब 40 जवानों के बलिदान से घायल हुआ था देश, 6 साल बाद भी जिंदा है वो दर्द

Leave a Comment

error: Content is protected !!