औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र के एक सीआरपीएफ जवान की दिल्ली में ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। सीआरपीएफ के जवान विवेक कुमार सिंह सटवट गांव के रहने वाले हैं। उनका पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। ग्रामीण एवं परिवार में कोहराम मच गया।
पिता भी सीआरपीएफ में थे
जवान के पिता स्व रामजनम सिंह भी सीआरपीएफ में जवान थे। उनकी मौत भी अज्ञात बीमारी के कारण हो गई थी। इसके बाद विवेक कुमार सिंह सीआरपीएफ में नियुक्त हुए थे। उनका परिवार पटना में रहता है। मामा सुखदेव सिंह ने बताया कि विवेक कुमार सिंह दिल्ली में सीआरपीएफ में तैनात था।
इलाज के दौरान मौत
पटना से दो दिन पहले गांव में फोन आया कि ड्यूटी के दौरान अचानक गिर गए। उनके साथियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली से पटना लाया गया है। पटना से पैतृक गांव सटवट आने के बाद शव का दाह संस्कार किया गया।