एक बीएसएफ के जवान का शव रेलवे ट्रैक में मिलने से हड़कंप मच गया है. ये शव कोरापुट जिले में मिला है. जानकारी के मुताबिक मृतक बीएसएफ जवान का नाम ध्रुवराज प्रधान है. हालांकि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इस पूरे मामले की जांच जीआरपी ने शुरू कर दी है.
मृतक झारसुगुड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधान स्थानीय बीएसएफ कैंप में तैनात थे. वे सोमवार दोपहर कार्यालय के काम से कैंप से निकले थे और वापस नहीं लौटे. इसके बाद आज उनका शव कोरापुट-लांडीगुड़ा न्यू कॉलोनी रेलवे ट्रैक पर मिला.
जीआरपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या करने का संदेह है. पता चला है कि कल से उनका मोबाइल बंद था और बीएसएफ ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बीएसएफ ने थाने में खबर दी थी। अभी जीआरपी ने एम्बुलेंस के जरिए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है, जिसके बाद मौत की असल वजह स्पष्ट होगी.
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l