SSB अब अपने ट्रेनिंग सेंटर की जमीन का बना मलिक

एसएसबी अब अपने ट्रेनिंग सेंटर की जमीन का बना मलिक डीएम ने जमीन से संबंधित दस्तावेज़ डीआईजी एसएसबी को सौंपाडीएम ने जमीन से संबंधित दस्तावेज़ डीआईजी एसएसबी को सौंपा

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एफसीआईएल परिसर चिलुवाताल से संलग्न 115.405 एकड़ भूमि प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर के नाम कर दिया गया है। डीएम कृष्णा करुणेश ने उप महानिरीक्षक प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल असेम हेमोचन्द्र को इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज़ सौंपा।

अब तक स्वयं की भूमि नहीं होने के कारण प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर की ओर से एफसीआईएल के पुराने छोटे-छोटे घरों को ठीक करा कर उपयोग में लाया जा रहा था। राष्ट्रीय मानक के अनुसार आधारभूत संरचना नहीं होने के कारण प्रशिक्षण केंद्र को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब अपनी भूमि होने के बाद जल्द ही परिसर का ले आउट प्लान बनाकर आवश्यक बजट गृह मंत्रालय भारत सरकार से उपलब्ध कराने के लिए प्रेषित किया जाएगा। 

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!