कोलकाता. कूचबिहार के दिनहाटा इलाके में वज्रपात की चपेट में आकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गयी. मृत जवान का नाम एसई सिंह बताया गया है, जो मणिपुर के निवासी थे. उनकी पोस्टिंग दिनहाटा के गीतालदाह के खादिजा हरिदास में थी.
रविवार की सुबह उत्तर बंगाल के कुछ जगहों पर बारिश हुई थी. दिनहाटा इलाके में हुई बारिश के दौरान वज्रपात भी हुआ, जिसकी चपेट में सिंह आ गये. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके मृत होने की पुष्टि की गयी.
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l