अजीतगढ थाना क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा के पास ढाणी जोधाकावाली स्थित राप्रावि में आईटीबीपी शहीद जवान रामनिवास मीणा का आईटीबीपी जवान व ग्रामीणों ने जन्म दिवस समारोह मनाया। इस मौके पर शहीद के नाम पर राजकीय स्कूल नामकरण, सड़क, चौराहा नामकरण की मांग करके आईटीबीपी डीजीपी, सरकार को ग्रामीणों ने ज्ञापन भेजा।
समारोह में आईटीबीपी सीटीसी अलवर के जवान विभाग की ओर से अशोक कुमार ने कहा कि विभाग को शहीद रामनिवास के शौर्य पर गर्व है, विभाग इनके जन्मदिन और शहादत दिवस को इनके पैतृक गांव आकर परिजनों व ग्रामीणों के साथ कार्यक्रम आयोजित करके शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनवरत कार्य करता है। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शहीद देश के सच्चे हीरो है, इनका सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का दायित्व है। शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी। आईटीबीपी द्वारा प्रदत्त उपहार परिजनों को सौंपा गया तथा एक दिन गांव के लिए अभियान के पूरणमल प्रजापत, छोटू रैया ने स्मृति चिह्न प्रदान किया।
इस मौके पर शहीद के भाई कल्याण सहाय मीणा, भगवत, प्रभूराम, गोकुल चन्द, ग्यारसी लाल, भगवत, श्रवण लाल, राजेश, राकेश, मुकेश, शिक्षक अनिल, रमेश खेरवा, शिक्षिका ममता, प्रियंका, रूपसिंह, कालूराम गुर्जर, ममता देवी, अनिता देवी, सांवर मल कुमावत, एक दिन गांव के लिए अभियान अजीतगढ़ से शहीद वंदन मुहिम के युवाओं समेत बडी संख्या में लोग, महिलाएं मौजूद थी।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l