साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर CISF के जवान से की 15 लाख रुपये की ठगी

गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सीआईएसएफ के जवान से 15 लाख रुपये ठग लिए। इंदिरापुरम के रहने वाले सीआईएसएफ के जवान से ठगों ने फेसबुक पर दोस्ती कर बातचीत की। इसके बाद 15 लाख रुपये ठग लिए।

इंदिरापुरम के रहने वाले सीआईएसएफ की पांचवी यूनिट में तैनात जवान का कहना है कि फेसबुक पर उनकी पहचान जाननी नाम की युवती से हुई। कुछ दिन बात होने पर उसने अपने परिवार के बारे में बताया। साथ ही बताया कि भाई शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। बाद में उसने टेलीग्राम एप इंस्टॉल कराया और एक ग्रुप में जोड़ा, जिसे फेमिली ग्रुप बताया।

इसके बाद युवती का कथित भाई ट्रेडिंग में फायदे के बारे में बात करने लगा। शुरुआत में उन्होंने छह हजार रुपये लगाए तो उन्होंने करीब सात हजार रुपये वापस मिले। विश्वास में लेकर उनसे कई बार में 12 खातों में 15 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। उन्होंने अपने पीएफ के साथ परिवार को दिए जाने वाले रुपये भी इसमें निवेश कर दिए।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  CISF का हरित ऊर्जा की ओर बड़ा कदम: 2025 तक 20 परिसरों में सौर ऊर्जा संयंत्र

Leave a Comment

error: Content is protected !!