शादी के तीन साल बाद BSF जवान पर पत्नी ने लगाया घर से बाहर निकालने का आरोप,हुआ था लव मैरिज

जमशेदपुर : लव मैरिज के बाद सिदगोड़ा विद्यापति नगर का बीएसएफ जवान संतोष सिंह ने 7 फरवरी 2021 को बागबेड़ा रामनगर की खुशबू शर्मा से शादी की थी. अब शादी के तीन सालों के बाद जवान की पत्नी ने आरोप लगाया है कि जवान ने उसको घर से बाहर निकाल दिया है. खुशबू ने बताया है कि शनिवार को रातभर वह अपनी 9 माह की बेटी के साथ टिनप्लेट ससुराल में दरवाजे के बाहर बैठी रही, और गोलमुरी पुलिस ने भी उसकी समस्या का समाधान नहीं किया. फिलहाल खुशबू गोलमुरी थाने पर है.

खुशबू के परिवार के सदस्यों का कहना है कि खुशबू ने लव मैरिज के बाद शादी तो कर ली थी, लेकिन उसके बाद से ससुराल के लोग उसे खूब प्रताड़ित करते हैं. उसे आत्महत्या के लिए इतना उकसाया गया कि वह फांसी लगाकर आत्महत्या तक का प्रयास कर चुकी है.

खुशबू का पति संतोष सिंह राजस्थान में पोस्टेड है. पिछले 18 मई से ही वह टिनप्लेट घर पर आया हुआ है. शनिवार को खुशबू ऑफिस से शाम 7 बजे घर लौटी थी, तब उसने घर के बाहर ताला लगा हुआ देखा. इसके बाद ताला दोबारा नहीं खुला. घर के बाहर दरवाजे पर खुशबू 9 माह की बेटी के साथ रातभर बैठी रही.

See also  ITBP के बाद BSF के इंस्पेक्टरों ने जीती अदालती लड़ाई, मिला सहायक कमांडेंट वाला 5400 का ‘ग्रेड पे’

खुशबू का कहना है कि पति ही उसे अब नहीं रखना चाहता है. उसकी बातों को भी अनसुनी करता है. ऐसी घड़ी में पति खर्च भी नहीं दे रहा है. मजबूरन उसे काम करना पड़ रहा है. मामला थाने तक पहुंचा है. अब देखना है कि पुलिस मामले में किस तरह का फैसला लेती है.

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!