हिसार जिले के सिवानी मंडी के गांव गैंडावास के 25 वर्षीय बीएसएफ जवान सुमित के असम में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया।

बीएसएफ शहीद जवान के शव का शुक्रवार को उसके गांव में राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से बीएसएफ के शहीद जवान को विदाई दी।

गांव के लोगों की आंखे हुई नम
जानकारी के अनुसार गैंडावास गांव निवासी सुमित करीब दो वर्ष पहले बीएसएफ में भर्ती हुआ था। सूचना के अनुसार असम में ड्यूटी के दौरान एक नाव में हादसा होने से सुमित की जान चली गई। असम से बीएसएफ के जवान शुक्रवार को शहीद सुमित के शव को लेकर उसके गांव पहुंचे। इस दौरान सिवानी से लेकर गांव तक युवाओं ने अमर जवान शहीद के नारे लगाए। गांव में शहीद का शव पहुंचने पर ग्रामीणों की आंखे नम हो गई।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l