जवान के नाम की पुष्टि मेजर केवलराम यादव के रूप में हुई है। वे बैतूल के निवासी थे, बताया जा रहा है कि मेजर केवलराम घटना के वक्त मतदान दल के साथ ड्यूटी पर तैनात थे
ओडिशा में MP के सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वे मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के निवासी थे उनकी ड्यूटी ओडिशा में लगी थी।
जानकारी के मुताबिक, जवान के नाम की पुष्टि मेजर केवलराम यादव के रूप में हुई है। वे बैतूल के निवासी थे, बताया जा रहा है कि मेजर केवलराम घटना के वक्त मतदान दल के साथ ड्यूटी पर तैनात थे, संभावना यह जताई जा रही है कि जवान को गर्मी की वजह से हार्ट अटैक आया है।
आज घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
बता दें कि आज सोमवार को सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर उनके पैत्रिक गांव बैतूल पहुंचेगा। राजकीय सम्मान के साथ मेजर केवलराम को अंतिम विदाई दी जाएगी। हालांकि इसके पहले बैतूल में सबसे पहले शहीद भवन में पार्थिव देह रखा जाएगा। इसके बाद सीआरपीएफ बटालियन के साथ देह को उनके निज निवास तक ले जाया जाएगा।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l