गर्मी को देखते हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन ने राहगीरों के बीच किया शरबत का वितरण

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैम्प के बाहर राहगीरों के बीच शरबत का वितरण किया जा रहा हैं। सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट अम्बुज मुथाल के नेतृत्व में जल सेवा का आयोजन किया जा रहा हैं। पिछले तीन दिनों से जल सेवा कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ जवानों द्वारा किया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा।

जवानों ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए जल सेवा किया जा रहा हैं। मार्ग से गुजरने वाले हरेक व्यक्ति को रोककर पानी और शरबत पिलाया जा रहा। लोग पानी और शरबत का सेवन करने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे है। मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय, अनिल कुमार के अलावे काफी संख्या में सीआरपीएफ जवान मौजूद थे।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  14 फरवरी का वो दिन… जब 40 जवानों के बलिदान से घायल हुआ था देश, 6 साल बाद भी जिंदा है वो दर्द

1 thought on “गर्मी को देखते हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन ने राहगीरों के बीच किया शरबत का वितरण”

  1. मैं भी इस बटालियन का एक जवान रहा हूँ जब यह चन्डीगढ़ बापूधाम में थी बड़ी खुशी हो रही है देखकर

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!