आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना अंतर्गत दिंदली बस्ती निवासी कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो के किरायेदार मुकेश कुमार पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मुकेश मूल रूप से जमशेदपुर के सिदगोड़ा के बारीडीह में रहता था. फिलहाल वह पारिवारिक विवाद के कारण डेढ़ माह पूर्व ही अध्यक्ष लालटू महतो के घर पर किराए के मकान में रहने आया था. मुकेश सेक्योरिटी गार्ड का काम करता था. हालांकि पूर्व में वह बीएसएफ का जवान रह चुका था पर 109 दिन ड्यूटी से गायब रहने पर अगस्त 2021 में डिसमिस किया गया था.
घटना को लेकर लालटू महतो ने बताया कि रविवार को मुकेश नशे की हालत में घर आया. उसे कमरे में सोने के लिए कहा जिसके बाद मुकेश अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. आज सुबह मुकेश का शव कमरे में चादर से लटका पाया गया. वहीं मुकेश की पत्नी ने बताया कि वह बारीडीह स्थित आवास में थी. सुबह फोन पर जानकारी मिली कि मुकेश ने फांसी लगा ली है. पत्नी ने बताया कि मुकेश नशे का आदि था और अक्सर नशा कर मारपीट करता था. मुकेश पारिविरिक विवाद से परेशान था. पति-पत्नी कई बार इसकी शिकायत लेकर थाना और एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा चुके थे पर कही से मदद नहीं मिल रही थी. बीते 12 मार्च को भी मुकेश ने पारिवारिक विवाद में फिनाइल पीकर हाथ की नस काट ली थी जिसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l