नीमकाथाना सड़क दुर्घटना में हुई CRPF के जवान की मौत हो गई। जवान के परिवार को CRPF के जवानों ने सोशल मीडिया पर मुहिम चला कर 2 लाख रुपये की पीड़ित परिवार को सहायता दी।
नेतराम फालणा ने बताया कि, पंडाली निवासी जवान रघुवीर गुर्जर सीआरपीएफ की 143वीं वाहिनी मणिपुर में तैनात थे। 2 मई छुट्टी के दौरान सड़क दुर्घटना में जवान की मौत हो गई।
सीआरपीएफ के सदस्य रिछपाल सिंह खर्रा ने बताया कि सीआरपीएफ में तैनात सीकर जिले के जवानों के सोशल मीडिया वॉट्सऐप समूह RJ-23 के माध्यम से एक लाख 14 हजार रुपए और सीआरपीएफ गुर्जर क्लब सोशल मीडिया समूह से 82 हजार रुपये की राशि एकत्रित की गई।
इस तरह सोशल मीडिया के सहयोग से एकत्रित की गई राशि 1 लाख 96 हजार रुपए की राशि मृतक जवान की पत्नी सुमन देवी और मां चावली देवी को सौंपी गई। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट राजपाल गुर्जर, सिपाही हरिद्वार कुडी, सोनू राठी (उ.प्र), अमर सिंह, मुकेश वर्मा सहित अनेक जवान मौजूद रहे।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l