CRPF से रिटायर्ड जवान के घर से 15 लाख के जेवर-नकदी ले गए चोर

महम | भैणी मातो गांव में एक ही रात में दो घरों में चोरी हो गई। चोर ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और नकदी और सोने-चांदी के जेवर ले गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें तीन संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं, जिनके हाथों में लोहे की रॉड और डंडे थे। गांव भैणी मातो निवासी धर्मपाल बताया कि कोई शुक्रवार की देर रात के समय घर के अंदर संदूक का ताला तोड़कर 1 लाख 21 हजार रुपए, 1 सोने की चेन, 1 अंगूठी, सोने की गलसरी चुरा ले गया। सुबह उठने पर चोरी होने की जानकारी मिली। इसी गांव के रहने वाले धर्मबीर ने बताया कि उसके कमरे की अलमारी से कोई रात को 1 लाख 44 हजार 500 से रुपए चुरा ले गया।

यह पैसे अनाज मंडी में गेहूं बेचकर आढ़ती से लाया था। महम थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्षों की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गांव भैणी मातो निवासी धर्मबीर ने महम पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि 31 मई की रात को उसके घर पर चोरी हो गई।

सुबह उठा तो देखा कि पुराने मकान के कमरे का दरवाजा खुला मिला। अंदर जाकर चेक किया तो अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी में रखे एक लाख 44 हजार 500 रुपए नहीं मिले। जो वह महम अनाज मंडी में आढ़ती से गेहूं बिक्री के रुपए लेकर आया था। वहीं उसके ट्रैक्टर की आरसी भी चोरी हो गई। भास्कर न्यूज | रोहतक जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। अब सेक्टर-27 स्थित अस्थल बोहर गांव में चोरों ने देर रात सीआरपीएफ से रिटायर्ड जवान के घर धावा बोल दिया। यहां चोर मकान की दीवार कूदकर घर की बाउंड्री में घुस गए। फिर कमरे का जंगला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद चोर 15 लाख के जेवर और नकदी ले गए।

See also  श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जुटे CRPF जवान : महाकुम्भ 2025 में सेवा और समर्पण की मिसाल

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने अलमारी और दरवाजों से चोरों की उंगलियों के निशान लिए। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल चोरों का पता लगाने के प्रयास कर रही है। दस साल पहले सीआरपीएफ से सेवानिवृत होने के बाद रमेश सेक्टर-27 स्थित अस्थल बोहर गांव में मकान बनाकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात ऊपर की मंजिल पर कमरे में बेटा सो रहा था, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर कमरे में वह और उसकी पत्नी सो रही थी। इस दौरान चोर मकान की दीवार कूदकर घर की बाउंड्री के अंदर घुस गए। इसके बाद घर के अंदर से अलमारी से 15 लाख रुपए के जेवर और 17 हजार रुपए नकदी ले गए। रमेश ने बताया कि वह रात करीब 2:30 बजे लघुशंका के लिए उठे थे। कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उसमें बाहर से लोहे का पाइप फंसा था, इसलिए धक्का मारा तो दरवाजा खुल गया। उन्होंने पत्नी को भी जगा लिया। पत्नी के साथ कमरों को चेक किया तो दो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था।

कमरे का जंगला टूटा मिला, जिसके जरिए चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया। शोर मचने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आईएमटी थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। रमेश ने बताया कि चोर घर से सोने की चेन दो चेन, हार, रानी हार सोने का, सोने के कड़े, 3 अंगूठी सोने की, एक जोड़ी कानों के टॉप्स, सोने का पैंडल, एक जोड़ी चांदी की पायल, चांदी की चुटकी, एक घड़ी, दो चांदी के सिक्के और 17 हजार रुपए नकद ले गए हैं।

See also  उधमपुर में CRPF जवान ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!