श्रीगंगानगर के सूरज पाल CRPF में बने डीआईजी

श्रीगंगानगर| श्रीगंगानगर निवासी सूरजपाल वर्मा को सीआरपीएफ में उप महानिरीक्षक डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। उनको इस पद पर पदोन्नत होने के बाद एक जून को पहली पोस्टिंग डीआईजी (परिचालन) रनेज, सीआरपीएफ, कोटा छत्तीसगढ़ में तैनात किया गया है। वर्तमान में वे मुख्य प्रशिक्षक अधिकारी के रूप में नवआरक्षी प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर में तैनात थे।

दो मार्च 1969 को जन्मे वर्मा की स्कूली और कॉलेज शिक्षा एसडी बिहाणी सीनियर सेकंडरी स्कूल व खालसा कॉलेज से हुई थी। उन्होंने 1992 में बतौर राजपत्रित अधिकारी के रूप में सीआरपीएफ जॉइन किया था। इन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए पंजाब, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान एवं नागालैंड में अपनी सेवाएं दी हैं।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  RAF जवान ने परिवार के साथ उठाया आत्मघाती कदम, महिला अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

Leave a Comment

error: Content is protected !!