CRPF डिप्टी कमांडेंट के खिलाफ हवलदार की पत्नी ने दर्ज कराई FIR

झारखंड: सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (CRPF) के डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय कुमार पर हवलदार बसंत कुमार की पत्नी चंचल सिन्हा ने मानसिक प्रताड़ना (Mental Torture) से तंग आकर पति द्वारा आत्महत्या करने की प्राथमिकी जगन्नाथपुर थाना में दर्ज कराई है।

मामले में प्रताड़ना व गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि CRPF हवलदार व मेस कमांडर बसंत कुमार ने CRPF कमांडेंट के प्रताड़ना से तंग आकर 18 मई की रात कीटनाशक दवा खा ली थी।

उन्हें Paras Hospital में भरती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी थी। उन्होंने मरने से पहले जगन्नाथपुर पुलिस को बयान दिया था कि डिप्टी कमांडेंट द्वारा मानसिक रूप से टार्चर करने के कारण वह सुसाइड करने को विवश हैं।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  14 फरवरी का वो दिन… जब 40 जवानों के बलिदान से घायल हुआ था देश, 6 साल बाद भी जिंदा है वो दर्द

Leave a Comment

error: Content is protected !!