खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पहली बार पहुंची स्वास्थ्य सुविधा, CRPF कैंप में खुला फील्ड अस्पताल

माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य और ताड़मेटला घटना का मास्टरमाइंड खूंखार नक्सली हिड़मा के पैतृक गांव में पहली बार ग्रामीणो को स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है, दरअसल CRPF के जवानों ने सुकमा जिला प्रशासन के सहयोग से पूवर्ती गांव में फील्ड हॉस्पिटल “आरोग्यधाम” का शुभारंभ किया है, इस फील्ड हॉस्पिटल में 16 प्रकार की बीमारियों की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरह उत्तम दर्जे का नि:शुल्क जांच, ईलाज और दवाईयो की सुविधा पूरे 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही है. 

इस अस्पताल में आधुनिक मेडिकल उपकरणों से लैस एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि गंभीर स्थिति में लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ मरीज को सुरक्षित सुकमा मुख्यालय के जिला अस्पताल तक रेफर किया जा सके.

पहली बार पहुंची इस गांव में स्वास्थ्य सुविधा
सुकमा जिले के एसपी  किरण चव्हाण ने बताया कि 8 महीने पहले ही सुकमा में नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ ने खूंखार नक्सली हिड़मा के पैतृक गांव में पहुंचकर न सिर्फ नक्सलियों को यहां से खदेड़ने में सफलता हासिल की, बल्कि यहां एफओबी के तर्ज पर सीआरपीएफ कैंप भी स्थापित किया है. इस कैंप के खुलने से जहां एक तरफ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, वहीं पहली बार इन ग्रामीणों को अपने ही गांव में सीआरपीएफ कैंप की मदद से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी मिल रहा है.

See also  चक्रधरपुर में पिकअप वैन पलटी, CRPF के 8 जवान घायल : नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे थे जवान

मिल सकेगा बेहतर ईलाज
एसपी ने बताया कि यहां के ग्रामीण बीमार पड़ने पर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में झाड़ फूंक पर निर्भर होते थे, और कई ग्रामीणों की ईलाज के अभाव  में मौत हो जाती थी, लेकिन अब सीआरपीएफ ने यहां पर फील्ड अस्पताल “आरोग्यधाम”  का शुभारंभ किया है ,अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार ग्रामीणों को बेहतर ईलाज मिल सकेगा, अस्पताल के शुभारंभ के बाद यहां के ग्रामीण नि:शुल्क इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.

CRPF कैंप में खोला गया है फील्ड अस्पताल
सीआरपीएफ के डीआईजी अरविंद राय ने बताया कि पूवर्ती गांव माओवादियों के हार्डकोर नक्सली हिड़मा का पैतृक गांव है, पूवर्ती  गांव और उसके आसपास का क्षेत्र  लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ रहा है, नक्सलभय के कारण सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ यहां के ग्रामीण नहीं ले पा रहे थे. आये दिन नक्सलियों के द्वारा क्षेत्र में ग्रामीणों पर प्रतिबंध लगाए जाने से ग्रामीण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं जा पाते थे, लेकिन सीआरपीएफ के द्वारा यहां नया कैंप स्थापित करने के बाद अब पूरी कोशिश की जा रही है कि शासन की योजनाओं का लाभ इन ग्रामीणों तक पहुंच सके.

साथ ही सबसे जरूरी सीआरपीएफ कैंप में खुले फील्ड अस्पताल के जरिए मरीज को इलाज मिल सके ताकि किसी भी ग्रामीण की  ईलाज के अभाव में मौत ना हो सके

See also  गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: एचआईवी संक्रमित CRPF महिला कर्मचारी को पदोन्नति नहीं देना भेदभाव

SOURCE – ABP

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!