भागलपुर जेएलएनएमसीएच में भर्ती सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। खगड़िया गोगरी जामलपुर निवासी सीआरपीएफ जवान चतर्भुज शर्मा अगरतला में तैनात थे। छुट्टी में घर लौटे थे। मौसम में परिवर्तन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
मृतक के बेटे गौतम के अनुसार पहले प्राथमिक अस्पताल गोगरी जमालपुर ले गए थे। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने खगड़िया सदर अस्पताल रेफर किया था। जिसके बाद मायागंज ले जाने की सलाह दी गई।
जवान को कल देर रात मायागंज लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने इलाज कर स्थिति सामान्य बताई थी। जिसके बाद अगले सुबह नर्स ने आकर सुई लगाई और हालत गंभीर होती गई। मौत के बाद डॉक्टर भी फरार है।
आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी
घटना के बाद परिजन अपना आपा खो बैठे हैं। लगातार डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और जवान के शव का पोस्टमॉर्टम करने की बात कही। बरारी थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजन ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर लापरवाही की बात कही है। आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l