करनाल। दहेज उत्पीड़न में सदर थाना पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान पर केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला की शादी वर्ष 2014 में हुई थी।
काछवा गांव निवासी रीना ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उसकी शादी 19 जनवरी 2014 को अजय कुमार अंबेटा चांद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। उसका पति अजय सीआरपीएफ में तैनात है। उसका जेठ दीपक कुमार व सास सुदेश देवी दहेज से खुश नहीं थे। वे मिलकर उसे ताने देते थे कि उसके पिता ने मोटरसाइकिल दे दी लेकिन सरकारी नौकरी होने के नाते कार देनी चाहिए थी।
इसी बात पर वे उसके साथ मारपीट करते थे। जिसके बाद उसके पिता ने आरोपियों से विनती की कि वह धीरे-धीरे उन्हें दे देंगे। पीड़ित ने बताया कि उसकी बड़ी बहन पूजा की शादी भी उसके जेठ दीपक कुमार के साथ हुई है। वे उसके साथ भी मारपीट करते थे। वर्ष 2017 में उसकी बड़ी बहन पूजा को बेटा पैदा हुआ तब उसके पिता ने दो लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान उन्हें दिया। उसके बावजूद सभी ने मिलकर दोनों के साथ मारपीट की। जनवरी 2024 से अब तक वह मायके में रह रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l