सशस्त्र सीमा बल 51 बटालियन के बाहरी सीमा चौकी भेड़रहिया को अतिरिक्त दो एकड़ भूमि मिलने से अधिकारी व जवानों में खुशी है। अब उनका दैनिक फिजिकल कार्य व विभागीय व सामाजिक आयोजन में सुविधा होगी। इसकी जानकारी सीतामढ़ी के द्वितीय कार्यवाहक कमांडेंट आशीष कुमार पाण्डेय ने दी है। बताया कि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा बाहरी सीमा चौकी भेड़रहिया के स्थापना के लिए मौजा भेड़रहिया, थाना नम्बर-78, अंचल-परिहार में स्थायी रूप से अर्जित की गई अतिरिक्त भूमि रकबा-02 एकड़ का दखल-कब्ज़ा के मिलने से सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य क्रियाकलापों में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि अभी बाहरी सीमा चौकी भेड़रहिया में 01 एकड़ पर स्थापित है।
अतिरिक्त भूमि में सुविधाओं का होगा विकास असिस्टेंट कमांडेंट आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया जवानों कैंप की सुरक्षा व्यवस्था व जवानों की दैनिक क्रिया कलाप व बैरक के लिए अतिरिक्त दो एकड़ जमीन की जरूरत थी। इसके अधिग्रहण के लिए अप्रैल-2021 से अधिग्रहण प्रक्रिया की बात चल रही थी। जो अब प्राप्त हो गई है। इस अतिरिक्त भूमि में कब्जा मिल गया है। अब इसके विकास पर कार्य किया जाएगा। तत्काल इस 2 एकड़ अतिरिक्त भूमि में जवानों के लिए बैरक एवं खेल का मैदान बनाया जाएगा। इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l