नेपाली युवकों ने SSB के अफसर पर किया हमला, भागकर बचाई जान

लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली महिला और युवकों ने एसएसबी के एक अफसर पर हमला कर दिया। उनकी पिटाई भी की। बताया गया है कि अफसर ने मोहाना नदी घाट पर लकड़ी पुल बनाने का विरोध किया था। 

लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में भारत-नेपाल सीमा पर मोहाना नदी के घाट पर बनाए गए लकड़ी के पुल पर आपत्ति जताने पर नेपाली युवकों ने एसएसबी के एक अफसर की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चंदनचौकी कोतवाल का कहना है कि मामला चार-पांच दिन पुराना है, लेकिन पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

एसएसबी तृतीय वाहिनी के एक अफसर अपने दो साथियों के साथ बेला परसुआ के पास रामनगर से शास्त्रीनगर होते हुए नेपाल के हिम्मतनगर गांव की तरफ जा रहे थे। बताते हैं कि उनको तस्करी की सूचना मिली थी। जब वह पहुंचे तो मोहाना नदी पर लकड़ी का अस्थायी पुल बना मिला। बिना एसएसबी को सूचना दिए पुल बनाने को लेकर सवाल किए और वहां मौजूद लोगों से पुल तोड़ने को कहा।

इस पर मौजूद नेपाली नागरिकों ने विरोध किया और पुल न तोड़ने की बात कही। इसी बात को लेकर एसएसबी के अफसर व नेपालियों में वाद-विवाद शुरू हो गया। नेपाल एपीएफ पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की। एसएसबी अफसर जब वापस आने लगे तो एक नेपाली महिला व युवक ने उनका पीछा करते हुए पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी।

भागकर बचाई जान 
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें एसएसबी अफसर को मारने के लिए कई नेपाली युवक उनको दौड़ा रहे थे। वीडियो बनाने वाला भी मारने की बात कह रहा है। किसी तरह उन्होंने भागकर जान बचाई। 

इधर, चंदन चौकी कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि मामला चार-पांच दिन पुराना है। एसएसबी के अधिकारी का नेपालियों से विवाद हुआ था। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार, एसएसबी  ने जांच शुरू कर दी है।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!