नूरपुर : ज्वाली विधानसभा के गांव अमनी से ताल्लुक रखने वाले बीएसएफ जवान भाग सिंह का लम्बी बीमारी के उपरांत देहांत हो गया। भाग सिंह बीएसएफ हैडक्वार्टर टेकनपुर में बतौर उपनिरीक्षक तैनात थे। उनका अन्तिम संस्कार पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी ने द्वितीय कमांडैंट अधिकारी जेके गुप्ता 24वीं बटालियन के नेतृत्व में भाग सिंह को अंतिम विदाई देते हुए सलामी दी। वहीं गांव वासियों व रमेश सिंह मंडियाल डिप्टी कमांडैंट (सेवनिवृत्त) सीमा सुरक्षा बल, रामेश्वर सिंह पठानिया, निरीक्षक बलजीत सिंह, कमल कुमार और हिमवीर जागृति मंच के सदस्यों व अन्य सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। भाग सिंह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा व दो बेटियां छोड़ गए हैं।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l