Gwalior DIG Suspended Head Constable: ग्वालियर डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु की गिनती कड़क अधिकारियों में होती है। मंगलवार को वह महाराजपुर थाने में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ एक अजीब वाक्या हुआ है। एक हेड कॉन्स्टेबल फाइल मांगने पर गुटखा चबाते हुए आया।
ग्वालियर: एमपी में ग्वालियर रेंज की डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु एक बार फिर से चर्चा में हैं। वह काम की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। मंगलवार को वह ग्वालियर शहर के थानों का औचक निरीक्षण कर रही थीं। निरीक्षण के दौरान महाराजपुर थाने पहुंच गईं। वहां, जांच के लिए वह हेड कॉन्स्टेबल से कई फाइल की मांग की। इस दौरान डीआईजी मैडम के सामने आए हेड कॉन्स्टेबल गुटखा चबा रहे थे। ऐसा देखकर मैडम को गुस्सा आ गया। उन्होंने इसे लेकर हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
गुटखा चबाते पहुंचा हेड कॉन्स्टेबल
दरअसल, पूरा मामला महाराजपुर थाने का है, जहां मंगलवार देर रात ग्वालियर डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु औचक निरीक्षण पर पहुंची थीं। अपने निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने जब सीएम हेल्पलाइन वारंट रजिस्टर और लंबे अपराधों की जानकारी मांगी तो दीवान (हेड कॉन्स्टेबल) महेंद्र सिंह भदौरिया गुटखा चबाते हुए उनके सामने आ गए।
हेड कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड
हेड कॉन्सटेबल का इस तरीके गुटखा खाता देखकर उसे अनुशासनहीनता का प्रमाण माना है। यह देखकर डीआईजी मैडम गुस्से से तमतमा गई थीं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया है।
कुछ दिन पहले ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने भी इसी तरह का निर्णय लिया था, जब ड्यूटी के समय पर कुछ पुलिसकर्मी बिना वर्दी के उन्हें नजर आए थे। इसके बाद से उन्होंने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया था
कौन हैं डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु
गौरतलब है कि ग्वालियर रेंज की डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु 2007 बैच की आईपीएस अफसर हैं। वह मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में एसपी भी रही हैं। साथ ही अपने फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनकी छवि एक कड़क और ईमानदार अफसर की हैं। उनके पति भी मध्य प्रदेश में आईएएस अफसर हैं।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l