धमतरी के BSF जवान सेवक राम कोर्राम को नम आंखों से दी गई विदाई, कैंसर से दिल्ली में हुई थी मौत

धमतरी:धमतरी के बीएसएफ जवान सेवक राम कोर्राम की दिल्ली के बालाजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सेवक राम राजस्थान में ड्यूटी पर तैनात थे. वो कई दिनों से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली बालाजी अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई. बुधवार को जवान सेवक राम कोर्राम का पार्थिव शरीर धमतरी में उनके गांव बरबांधा पहुंचा. जवान का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर को किया गया.

पिछले कई दिनों से दिल्ली में चल रहा था इलाज: दरअसल, सेवक राम कोर्राम राजस्थान में ड्यूटी पर तैनात थे. इस बीच दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था. पिछले कई दिनों से जवान सेवक राम कोर्राम ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. मंगलवार को दिल्ली के बालाजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बुधवार को जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव बरबांधा पहुंचा. शव को देख गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पार्थिव शरीर को देख परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सेवक राम की मौत सैनिक और परिवार के लिए बड़ी क्षति है, क्योंकि गांव का सबसे पहले सैनिक सेवक राम ही थे. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. -अंबिका मरकाम, विधायक, सिहावा

अंतिम संस्कार के दौरान उमड़े लोग: बुधवार दोपहर को सेवक राम कोर्राम के शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान गांव के लोगों के साथ ही प्रशासनिक अमला और क्षेत्र की विधायक भी मौजूद रहीं. गांव के लोगों के साथ ही जवान और क्षेत्र के नेता भी जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

See also  ITBP के बाद BSF के इंस्पेक्टरों ने जीती अदालती लड़ाई, मिला सहायक कमांडेंट वाला 5400 का ‘ग्रेड पे’

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!