CRPF जवान पर दुष्कर्म का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

चरथावल। फेसबुक पर हुई दोस्ती में शादी का झांसा देकर CRPF जवान पर दो वर्ष तक शारीरिक शोषण व गर्भ पात कराने का युवती ने आरोप लगाया है। वही पीड़िता ने प्लाट के नाम पर पांच लाख रुपये व जेवरात हड़पने के साथ ही ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाते हुए आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक पीड़िता ने दी तहरीर में बताया कि वह एक प्राईवेट नर्सिंग होम में नर्स का कार्य करती है। उसकी दोस्ती जनपद बिजनौर के थाना सिवालाकलां के गांव इस्माइलपुर निवासी कामिल हुसैन से करीब साढे तीन वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से हुई थी। कामिल सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर वर्तमान में चण्डीगढ़ में तैनात है और उसने पीडिता को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर चरथावल में किराये का कमरा लेकर दो वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा।

गर्भवती होने पर बिना उसकी मर्जी के गर्भपात करवा दिया गया। आरोप है कि वह अगस्त 2023में आरोपी के पास चण्डीगढ़ उसकी बटालियन में गयी थी तब आरोपी ने अपने अधिकारियों के सामने तीन माह में शादी करने का वायदा किया था। इसी बीच आरोपी ने मुजफ्फरनगर में अपने दोस्त नाजिम के साथ एक प्लाट दिखाकर खरीदने का झांसा देकर पांच लाख रूपये व सोने के जेवरात हड़प लिये। आरोपी ने शादी करने से इंकार करते हुए वायरल करने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर िलया गया है

See also  राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी: CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने लिए फेरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!