पंचरुखी (कांगड़ा)। पंचरुखी ब्लॉक के तहत आती पंचायत रक्कड़ भेडी के सैनिक रघुबीर सिंह (56) पुत्र खजान सिंह का अचानक सिर में दर्द होने से ब्रेन हेमरेज होने से उनका निधन हो गया। उनके निधन होने के बाद सोमवार को उनके पैतृक गांव रक्कड़ में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सैनिक रघुबीर सिंह बीएसएफ में सेवाएं दे रहे थे और सेवानिवृत्ति के आखिरी सालों में ड्यूटी पर बारामूला में तैनात थे। वह इन दिनों जम्मू में हुए मतदान में ड्यूटी पर तैनात थे कि अचानक सिर में दर्द उठा। जिससे ब्रेन हेमरेज हो गया। उनकी हालत को देख आर्मी के अस्पताल भी पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार को उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव रक्कड़ पहुंचाई गई। रघुबीर के बेटे ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। वहीं, पालमपुर और शाहपुर के बड़ोई से पहुंची सैनिकों की टीम ने सैनिक सम्मान सहित अंतिम विदाई दी। पंचायत प्रधान रक्कड़ भेड़ी गोपाल कुमार ने बताया की रघुबीर सिंह बहुत ही मिलन सार व्यक्ति थे और चार माह पहले ही घर आए। अब अचानक ऐसा होने से गांव में शोक की लहर है।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l