कनीना। धनौंदा निवासी सोनम पुत्री प्रहलाद सिंह का केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सीधे एएसआई फार्मासिस्ट के पद पर चयन होने पर रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी प्रजा भलाई संगठन के सुप्रीमो ठाकुर अतरलाल एडवोकेट मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने इलाके के गणमान्य लोगों के साथ सोनम को शाल, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सोनम के पिता मास्टर प्रहलाद सिंह व माता सुनीता देवी को भी साफा पहनाकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता रामपाल सिंह शेखावत ने की।
ठाकुर अतरलाल ने कहा कि सोनम ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर सीआरपीएफ में सीधे एएसआई फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर न केवल धनौंदा गांव बल्कि पूरे इलाके को गौरवान्वित किया है। ठाकुर राजेंद्र सिंह नंबरदार, हेड मास्टर पूर्णचंद बिरला, हेडमास्टर सूरत सिंह, पूर्व जिला पार्षद सूबेदार मालाराम, आशुतोष शास्त्री झाड़ली, मास्टर सूबे सिंह खेड़ी, गुरदयाल सिंह थानेदार, यशवंत शास्त्री सिहोर, मास्टर महेंद्र कुमार, मास्टर संदीप कुमार ने सोनम को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए गांव के युवाओं से उनके पदचिह्नों पर चलने की अपील की। सोनम ने मेहनत तथा लगन को सफलता का मूलमंत्र बताते हुए युवाओं से लक्ष्य बनाकर तथा कड़ी मेहनत करके अपना मुकाम हासिल करने की बात कही।
इस अवसर पर अजय जांगड़ा, विक्रम सिंह पंच, सुनील सिंह पंच, घनश्याम सिंह पंच, मास्टर यशवंत यादव, प्रवक्ता श्यामलाल अग्रवाल, करण सिंह, मीर सिंह वैद्य, करतार सिंह, बलबीर सिंह सहित आसपास के अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l