EVM मशीनों से भरी बस को कैंटर ने मारी टक्कर, CRPF की महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में देर रात मतदान समाप्त होने के बाद चीका से ईवीएम मशीन लेकर कैथल आ रही सीआरपीएफ की बस को अज्ञात कैंटर ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला कांस्टेबल की बाजू पर काफी चोटें आई है, डॉक्टरों ने महिला कांस्टेबल को इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया है। टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास की शिकायत पर थाने में अज्ञात केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह चीका के स्कूल में बने बुथ नम्बर-48 से 52 पर डयूटी इन्चार्ज नियुक्त था, जो समय करीब 8 बजे चुनाव कार्य पुरा होने के बाद गर्वमैन्ट सिनियर सैकण्डरी स्कूल चीका की सारी डयूटियां व चुनाव करवाने वाली टीम जिसमें CRPF की कॉन्स्टेबल पिन्की सैणी व सुमन भी बस में मौजूद थी, जो सभी ईवीएम मशीनों को जमा करवाने के लिए चीका से कैथल जा रहे थे। समय करीब साढ़े आठ बजे जब बस सीवन पहुंची तो तभी एक अज्ञात केन्टर ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए साइड से बस को टक्कर मार दी, जिसकी टक्कर से बस में सवार टीम में तैनात सीआरपीएफ की कॉन्स्टेबल पिन्की सैणी के दाएं हाथ में काफी चोटें लगी। फिलहाल अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

See also  चक्रधरपुर में पिकअप वैन पलटी, CRPF के 8 जवान घायल : नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे थे जवान

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!