CRPF जवानों ने WHATSAPP ग्रुप बनाकर दिवंगत जवान मुकेश मील के परिवार की 3.41 लाख रुपए की मदद की

जवान का हादसे में हो गया था निधन, फोर्स से जुड़े सीकर के जवानों ने की पहल

सीकर जिले के केन्द्रीय बलों में कार्यरत लोगों को जोड़कर सीआरपीएफ फ्रॉम आरजे 23 नाम से वॉट्स एप ग्रुप बनाकर सीआरपीएफ के दिवंगत जवान सोंथलिया निवासी मुकेश मील के परिवार के लिए 3 लाख 41 हजार रुपए की सहायता राशि एकत्रित की। दिवंगत जवान की पत्नी सुमन देवी के नाम से इस राशि का चेक बनाकर शुक्रवार को दिवंगत जवान मुकेश मील के परिजनों को सौंपा गया है।

वाट्स एप ग्रुप के एडमिन भागचंद सामोता के अनुसार इस ग्रुप के लोगों ने 2,06,451 रुपए, हम हैं देश के रक्षक ग्रुप के लोगों ने 31,000 रुपए तथा पार्लियामेंट्री ड्यूटी ग्रुप (पी.डी.जी.) में कार्यरत तथा सेवानिवृत्त कार्मिकों ने 1,03563 रुपए का सहयोग किया। इस तरह कुल 3,41,014 रुपए की धनराशि एकत्रित कर सीआरपीएफ के जवान शंकरलाल यादव द्वारा सीआरपीएफ के शहीद जवान मुकेश मील के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में चेक राशि सुपुर्द की गई है।

इस मौके पर दिवंगत जवान के चाचा झाबरमल मील समेत ग्रामीण मौजूद थे। दरअसल सीआरपीएफ जवान मुकेश मील दिल्ली में भारतीय संसद की सुरक्षा में पार्लियामेंट्री ड्यूटी ग्रुप (पी.डी.जी.) में तैनात थे तथा 9 फरवरी 2024 में अवकाश में रहते हुए अपनी माताजी की दवाई लाने के दौरान श्रीमाधोपुर में एक सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जयपुर में इलाज के दौरान जवान का 7 मई को असामयिक निधन हो गया था।

See also  राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी: CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने लिए फेरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!