CRPF का जवान गंगा में डूबा, मौत

बुलंदशहर : बुद्ध पूर्णिमा पर परिजनों के साथ अनूपशहर में गंगा स्नान करने आए सीआरपीएफ के जवान संजीव और उसका साथी सुभाष गहरे जल पहुंचकर डूब गए। गोताखोरों ने सुभाष को सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि कुछ समय बाद संजीव को भी बाहर निकालकर सीएचसी ले गए वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में दिल्ली तैनात 31 वर्षीय संजीव पुत्र अकाली गांव चकवीरमपुर थाना रबुपुरा जिला गौतमबुद्धनगर के परिजनों व ग्रामीणों के साथ बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने अनूपशहर आया था। मस्तराम घाट पर बाल हनुमान की प्रतिमा के निकट गंगा स्नान करते समय संजीव व सुभाष गहरे जल में जाकर डूब गए। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे पीएसी व स्थानीय गोतोखोरों ने तलाश शुरू की कर दी।

सुभाष को तत्काल और संजीव को कुछ समय बाद गंगा से निकालकर सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया। संजीव की मौत की सूचना से परिजनों में चीख पुकार मच गई। संजीव के छह माह की एक बेटी तथा ढा़ई वर्ष का एक बेटा है। मौके पर पहुंचे एसडीएम नवीन कुमार ने संजीव के परिजनों से वार्ता कर सांत्वना दी। अनूपशहर कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि संजीव के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 

See also  श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जुटे CRPF जवान : महाकुम्भ 2025 में सेवा और समर्पण की मिसाल

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!