बीएसएफ के जवान की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई। परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बाड़मेर जिले के नागाणा थाना इलाके जोगासर कुआ गांव बीती शाम 7 बजे की है। सूचना मिलने पर नागाणा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को रात को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस को मिली रिपोर्ट के मुताबिक नागाणा, जोगासर कुआं गांव निवासी आसुराम पुत्र पूनमाराम सीमा सुरक्षा बल (BSF) गुजरात फ्रंटियर के भुज में 18वीं बटालियन में तैनात था। 10 दिन पहले से छुट्टी लेकर गांव आया था। गुरुवार शाम को करीब 7-8 बजे आसुराम घर के पास बने टांके में पशुओं का पानी पिला रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। डूब गया। आसपास के लोग व परिजन हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलन पर नागाणा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी मॉर्च्युरी पहुंचे। सीमा सुरक्षा बल के जवान का उसके पैतृक गांव जोगासर लेकर जा रहे है। वहां पर उसका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नागाणा थाने के हेड कांस्टेबल गोमाराम के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर बीएसएफ के जवान का पोस्टमार्टम् करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
साल 2012 में हुआ था बीएसएफ में भर्ती
मृतक बीएसएफ जवान आसुराम साल 2012 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। वह शादीशुदा था अब परिवार में माता-पिता, पत्नी एक छोटा भाई व चार बहिनें हैं। पानी के टांके में डूबने से बीएसएफ जवान की हुई मौत के बाद गांव में शोक की लहर है।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l