CRPF के सब इंस्पेक्टर का निधन:गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, गांव में किया अंतिम संस्कार

सादुलपुर के निकटवर्ती गांव कांधरान निवासी केन्द्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के सब इंस्पेक्टर लीलाधर राव का बुधवार की शाम को गांव में ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया। छत्तीसगढ़ में पोस्टेड राव गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे और उनका उपचार चल रहा था। मगर उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर लीलाधर राव ने पैतृक गांव में घर पर ही अन्तिम सांस ली। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने राव के पार्थिव देह पर राष्ट्रीय तिरंगा व पुष्प चक्र अर्पित किए। अंतिम संस्कार में सरपंच प्रमिला पूनियां, विधानसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार रही सुमित्रा पूनियां के प्रतिनिधि विवेक पूनियां, कैप्टन मुन्शीराम, विमल पूनियां, जोगेन्द्र झाझड़िया, जगत सिंह, नरेन्द्र सांगवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

राव के परिवार में उनकी पत्नी का नाम कैलाश देवी, एक पुत्र विक्रम तथा पुत्री मुनेश हैं। दोनों सन्तान विवाहित हैं, पुत्र ग्रेजुएट बेरोजगार है। मुनेश का ससुराल राजगढ़ तहसील के गांव गुलपुरा में है, राव के चार भाई हैं जो सभी खेती करते हैं।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: एचआईवी संक्रमित CRPF महिला कर्मचारी को पदोन्नति नहीं देना भेदभाव

Leave a Comment

error: Content is protected !!