पालमपुर (कांगड़ा)। जयसिंहपुर के एक सीआरपीएफ के जवान के साथ जमीन की खरीद के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत बैजनाथ पुलिस थाना में कर दी है। सैनिक से हुई धोखाधड़ी का संज्ञान पैरामिलिट्री संगठन ने भी लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक हलेड़ जयसिंहपुर के सैनिक विनोद कुमार सीआरपीएफ में तैनात हैं। उन्होंने बैजनाथ में अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने डाला था। इस बीच वहां पर उनकी जान- पहचान पालमपुर के एक व्यक्ति से हो गई। जान-पहचान के बाद इस व्यक्ति ने सैनिक विनोद को फोन पर जमीन लेने की बात कही लेकिन सैनिक की माता के बीमार होने पर वह इसके बारे में ज्यादा बातचीत नहीं कर सके लेकिन इस व्यक्ति ने सैनिक को बार-बार फोन कर अपने झांसे में ले लिया।
पहले ठगी करने वाले व्यक्ति ने सैनिक को पालमपुर के खलेठ में जमीन दिखाई जो सैनिक को पसंद नहीं आई। इसके बाद बैजनाथ के कुंशल में जमीन दिखाई जो सैनिक को सपंद आई। इस पर सैनिक से पहले पंद्रह लाख रुपये लिए गए। उसके बाद सैनिक से पांच लाख और ले लिए गए। ये बीस लाख रुपये ठगी करने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी के खाते में अलग-अलग तिथियों में भुगतान किया गया जबकि जमीन का 18 सितंबर 2023 को इकरारनामा भी हुआ। जब सैनिक ने जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा तो यह व्यक्ति आनाकानी करने लगा और धमकाने भी लगा।इस पर सैनिक ने जब पटवारी से जमीन का पता किया तो उस जमीन के मालिक ने यह जमीन अपने बेटे के नाम कर दी थी जबकि यह व्यक्ति इस जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी अपनी पत्नी के नाम होने की बात करता था। जमीन के कागजात देख कर सैनिक के पांव तले जमीन खिसक गई।
सैनिक ने 15 फरवरी 2024 को थाना बैजनाथ में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी लेकिन दो माह तक इस पर कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई। अब नए थाना प्रभारी इस पर कार्रवाई कर रहे हैं। सैनिक के मुताबिक उनका बेटा पालमपुर में एक फार्मेसी काॅलेज में पढ़ता है और इस व्यक्ति ने उसे भी डराया धमकाया है और उसके साथ मारपीट की है। सैनिक चुनाव डयूटी पर जांलधर में तैनात है। अपने से हुई धोखाधड़ी की बात सैनिक ने पैरामिलिट्री संगठन के सामने भी उठाई है। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो भारत सरकार तक ले जाएंगे मामला
पैरामिलिट्री संगठन के मुख्य प्रवक्ता मनवीर चंद कटोच ने बताया कि सैनिक ने पत्राचार के माध्यम से यह बात पैरामिलिट्री संगठन को बताई है। इस पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय चेयरमैन वीके शर्मा (एक्स डीआईजीपी), कांगड़ा संगठन के अध्यक्ष एमएल ठाकुर ने इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि पुलिस मामला नहीं सुलझाती है तो वे इसे भारत सरकार व सीआरपीएफ मुख्यालय तक ले जाएंगे।
मामले में हो रही है कार्रवाई : थाना प्रभारी
बैजनाथ के थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके पास यह मामला आया है। उन्होंने इस मामले को देखा है और वह इस पर कार्रवाई कर रहे हैं। इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l