बस ने स्कूटी में मारी टक्कर, CRPF जवान की मौत, एक दिन पहले छुट्टी लेकर आए थे घर 

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित सीवो अंडरपास के समीप बुधवार को तेज रफ्तार बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार रामचंदीपुर निवासी सीआरपीएफ जवान जय सिंह पुत्र प्रेमशंकर सिंह (45 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे मुस्तफाबाद निवासी राजन सिंह पुत्र जवाहर सिंह (42 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गए। जय सिंह एक दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

जय सिंह और राजन सिंह स्कूटी पर सवार होकर रिंग रोड संदहां से घर की ओर जा रहे थे। रिंग रोड पर सीवों अंडरपास के समीप पहुंचे, तभी शंकरपुर की ओर से आ रही बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी चला रहे जय सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं पीछे बैठे राजन गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना के बाद पहुंचे परिजन घायल को लेकर सीएचसी नरपतपुर पहुंचे। वहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सीआरपीएफ जवान जय सिंह मणिपुर में तैनात थे। एक दिन पहले मंगलवार को ही अवकाश पर घर आए थे। मृतक चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे। उनको एक पुत्र राजन उर्फ नीलू 19 वर्ष व एक पुत्री अंजली है। पिता प्रेमशंकर सिंह अवकाश प्राप्त अधयापक हैं।

See also  मणिपुर: CRPF जवान ने 2 साथियों की हत्या की, फिर खुद को मारी गोली, घटना में 8 जवान घायल

Leave a Comment

error: Content is protected !!