फौजियों के बीच पहुंचा सिंघम, कश्मीर में शूटिंग के दौरान SSB के जवानों के साथ अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने बिताया वक्त

सिंघम वन और टू के बाद अब रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम 3 का दर्शकों को शिद्दत से इंतजार है. वैसे इस बीच सिंबा और सूर्यवंशी भी आ चुके हैं. लेकिन सिंघम जैसे पुलिस कॉप का कोई मुकाबला नहीं है. इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर अपने एंग्री कॉप कैरेक्टर में दिखने वाले हैं. नाम भी वही पुराना होगा यानी कि बाजीराव सिंघम. हमेशा की तरह इस सिंघम मूवी को भी खुद रोहित शेट्टी ही डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में जोरों से जारी है. जिसकी शूटिंग के दौरान फिल्म के दोनों दिग्गज लोगों ने एसएसबी के जवानों के साथ वक्त बिताया.

एसएसबी के जवानों के बीच सिंघम

कश्मीर में शूटिंग के दौरान अजय देवगन और रोहित शेट्टी दोनों एसएसबी के जवानों से मिलने पहुंचे. इस दौरान खुद अजय देवगन शूटिंग के लिए पहनी गई पुलिस की ड्रेस में दिखे. और रोहित शेट्टी सादे लिबास में दिखाई दिए. दोनों एक साथ जवानों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत भी की. जवानों के बीच अजय देवगन का पुलिस की वर्दी में पहुंचना ये जाहिर करता है कि वो शायद शूटिंग से सीधे एसएसबी के जवानों के बीच पहुंचे थे. अजय देवगन और रोहित शेट्टी दोनों ने जवानों के साथ फोटोज भी क्लिक करवाईं

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!