पश्चिम बंगाल में उलुबेरिया में रविवार को एक महिला ने बीएसएफ जवान के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए बीएसएफ जवान को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है. साथ ही अधिकारी ने कहा कि हम पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जवान के दोषी पाए जाने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने एक बीएसएफ जवान (सीमा सुरक्षा बल) पर बड़ा एक्शन लिया. चुनाव आयोग ने सोमवार को बीएसएफ के एक जवान को उलुबेरिया लोकसभा क्षेत्र में महिला के संग छेड़छाड़ की शिकायत के बाद चुनाव ड्यूटी से हटा दिया.
पश्चिम बंगाल में उलुबेरिया में एक महिला ने बीएसएफ जवान के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. एक महिला ने रविवार शाम को उलुबेरिया पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई. एक अधिकारी ने कहा कि, ”हमने बीएसएफ जवान को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है, हम पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. दोषी पाए जाने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.”
महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप
उलुबेरिया लोकसभा क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले महिला ने आरोप लगाया कि सुबह तड़के जब वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकली तो एक बीएसएफ जवान ने उनके साथ छेड़छाड़ की. जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने बीएसएफ यूनिट के चीफ को नोटिस भेजा और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा.
महिला ने क्या कहा
महिला ने कहा कि जब वो सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही थी तो उस समय सड़क पर कोई नहीं था सिर्फ दो बीएसएफ जवान सड़क पर मौजूद थे. जवान ने महिला को आपत्तिजनक इशारे किए और छेड़छाड़ की. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया और लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल के सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. आरामबाग, बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, हुगली, सेरामपुर और उलुबेरिया में मतदान किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने 57 प्रतिशत से ज्यादा मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और लगभग 30 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा केंद्रीय बलों के 60 हजार से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारी ने कहा कि इस चरण के लिए तैनात सुरक्षा बलों की संख्या राज्य में पहले के चार चरणों से ज्यादा है
SOURCE – TV9
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l