जमशेदपुर: बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी सीआरपीएफ जवान विकास कुमार की पत्नी आरती देवी लहूलुहान अवस्था में शनिवार को बागबेड़ा थाना पहुंची. जहां आरती देवी ने अपने ससुर रामजी कुमार, सास सुमन देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरती के पति सीआरपीएफ 68 बटालियन में हैं और इन दिनों छत्तीसगढ़ में चुनावी ड्यूटी में हैं.
सीआरपीएफ जवान की पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है। मामले में बागबेड़ा निवासी आरती देवी ने अपने सास-ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी आरती देवी शनिवार को लहूलुहान अवस्था में थाना पहुंची और पुलिस से शिकायत की। आरती ने बताया कि उसके पति सीआरपीएफ-68 बटालियन में हैं और इन दिनों छत्तीसगढ़ में चुनावी ड्यूटी में हैं। उनकी शादी 2011 में हुई थी। दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घर पर दोनों बच्चों के साथ वह सास-ससुर और छोटे भाई की पत्नी के साथ रहती है। छोटा भाई प्रकाश कुमार सीआईएसएफ में है और वह बाहर ड्यूटी करता है। उसकी पहली पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में सास ससुर को जेल जाना पड़ा था। अब उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। शनिवार को उसके साथ मारपीट की गयी और घायल कर दिया गया। यह मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मामले में जांच का आदेश दिया है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l