औरैया में BSF के जवान ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा-मृत्यु:कहा- पत्नी के झूठे मुकदमे से तंग आ गया, न्याय नहीं मिलने से परेशान हूं

औरैया के रहने वाले बीएसएफ के जवान मुहम्मद दस्तगीर कुरैशी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। उनका कहना है कि वह पत्नी के लगाए गए झूठे मुकदमे से तंग आकर और न्याय न मिलने के कारण परेशान है। जिसके लिए उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है।

थाना सहार के पुर्वा रावत के रहने वाले मुहम्मद दस्तगीर कुरैशी बीएसएफ में तैनात हैं। राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बताया है कि उनकी शादी कानपुर देहात के रहने वाले इश्तियाक की बेटी के साथ 14 दिसम्बर साल 2015 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी ने दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था। जो अभी भी माती न्यायालय में विचाराधीन है।

उसके बाद भी पत्नी ने उस पर अन्य मुकदमे दर्ज कराए। उसके ऊपर लगाए गए तमाम मुकदमे फर्जी हैं। जिसमें अकबरपुर और रूरा की पुलिस व क्राइम ब्रांच ने जांच कर अंतिम रिपोर्ट भी लगा दी। इसके बाद पत्नी ने न्यायालय में पिटीशन दाखिल कर उसे और उसके परिवार को जेल भिजवा दिया। जिससे अब उसको अपने परिवार वालों की जान माल का डर सता रहा है।

मुकदमे के समय जम्मू में तैनात था
2017 में थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात में जो मुकदमा दर्ज कराया गया था। उस वक्त वह जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल में सिपाही के पद पर ड्यूटी कर रहा था। जिसके बाद से वह न्याय के लिए दर दर भटक रहा है और न्याय न मिलने पर राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।।

See also  हमसफर में छूटा 'हमसफर' का साथ : ट्रेन से गिरकर BSF जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ बलिया के लाल का अंतिम संस्कार

सीबीसीआईडी जांच कराई जाए
सेना के जवान ने जिलाधिकारी को एक पत्र दिया है। जिसमें उसने लिखा है कि पत्नी द्वारा उसके ऊपर लगाए गए गए सभी मुकदमे की या तो सीबीसीआईडी जांच हो या फिर उसे इच्छा मृत्यु दे दी जाए।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!