SSB मुख्यालय पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर में हुई आंखों की जांच

जयनगर | भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल के.सभागार में निशुल्क नेत्र जाँच किया गयाl दरभंगा के एएसजी के नेत्र रोग चिकित्सक द्वारा 84 रोगियों के आंखों का परीक्षण उपरांत निशुल्क चिकित्सा दिया गया।

आयोजन का शुभारम्भ कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कमांडेंट चिकित्सा के. जी. काबूई, द्वितीय कमान अधिकारी हरेंद्र सिंह बेलवाल, डॉ मेजर सुनेहा की उपस्थिति थे। शिविर में कुल 82 लोगो की कम्प्यूटराइज एवं मैन्युअल जाँच की गयी जिसमे पुरुष -62, महिलाये-12 तथा बच्चे -8 उपस्थित हुएl शिविर में ASG नेत्र हॉस्पिटल से डा. अमित कुमार,मो इम्तियाज़, पप्पू कुमार, किशोर कुमार झा, सुरभ कुमार झा शामिल थे। साथ ही लोगो को नेत्र से जुड़े विकारों के बारे में भी जानकारी दी गयी।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!