शहीद जवान के पुण्यतिथि पर CRPF की टीम ने पत्नी को किया सम्मानित

छपरा : सारण जिला के रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा पंचायत के रेपुरा गांव निवासी मुसाफिर यादव के पुत्र शहीद सीआरपीएफ जवान शंभू प्रसाद यादव के पुण्यतिथि पर उनकी विधवा पत्नी मालती कुंवर को शनिवार को मुजफ्फरपुर से पहुंची सीआरपीएफ की टीम ने सम्मानित किया। इसके पूर्व शहीद जवान के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शहीद जवान शंभू यादव की विधवा पत्नी मालती कुँअर को असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ, मुजफ्फरपुर अमृत कुमार सिंह द्वारा फल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सभी की आंखें नम थी। जवान शहीद के बारे में असिस्टेंट कमांडेंट अमृत कुमार सिंह ने बताया कि पटना के बिक्रमगंज पाली में एमसीसी उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में 18 मई 1998 को अपने कर्तव्य को निर्वहन करते हुए शहीद हो गए थे. वो कंस्टेबल के पद पर तैनात थे।

उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय एवं हमारे महानिदेशालय के आदेशा अनुसार जीडी शाहिद शंभू प्रसाद यादव के घर पर आए हुए है. यह क्षण हमारे लिए बहुत ही सम्मान का की है कि आज हम उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं सम्मान देने के लिए उनके घर आए हुए है. उन्होंने कहा कि आठ लोगों कि टीम आइ हुई है। इस परिवार से दिल्ली से लेकर मुजफ्फरपुर तक के सभी पदाधिकारी यह सामान दिलवाने में जुड़े हुए हैं और इस परिवार से सीआरपीएफ की टीम हमेशा जुड़ी रहेगी कोई मूलभूत समस्या होगी उसका निदान किया जाएगा।

See also  गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: एचआईवी संक्रमित CRPF महिला कर्मचारी को पदोन्नति नहीं देना भेदभाव

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय एवं महानिदेशालय की तरफ से शहीद के परिवार को पुन: जोड़ना है. इस अभियान के तहत परिजन की तमाम समस्याओं को सुनना है और निदान करना है। सरकार द्वारा शहीद सीआरपीएफ के जवान के लिए जिन योजनाओं का लाभ नहीं मिला हो उसे दिया जाएगा. गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार 2024 से भी यह अभियान चलाया जा रहा है।

शहीद जवान के बड़े भाई रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान अर्जुन यादव ने बताया कि 18 मई 1998 में पटना जिला के विक्रमपाली गंज है जहाँ एमसीसी उग्रवादियों से मुठभेड़ हुआ था उसी में गोली लगने से एक सिविल पुलिस के दरोगा स्पॉट डेथ कर गए थे और यह घायल हो गए थे जिनको इलाज के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही अपना प्राण त्याग शहीद हो गए थे. इसके बाद उनको पूरे सम्मान के साथ गांव में लाया गया था और अंतिम संस्कार हुआ था. अनुकंपा पर उनके पुत्र सुमित कुमार यादव का सीआरपीएफ में नौकरी मिली है वह मणिपुर में कांस्टेबल के पद पर पोस्टेड है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने में असिस्टेंट कमांडेंट मुजफ्फरपुर अमृत कुमार सिंह, एएसआई मृत्युंजय कुमार सिंह, सिटी चंदन सिंह, सिटी जोगेंद्र राम, हवलदार लाल बाबू चौहान, सिटी श्याम नंदन, सिटी सौरव, के साथ परिजनों में मालती कुआँर, मुसाफिर यादव रिटायर्ड जेल पुलिस, जगन्नाथ यादव जेल पुलिस, पंकज यादव, उमंग कुमार यादव, उमाशंकर यादव, धीरज यादव इत्यादि शामिल थे।

See also  14 फरवरी का वो दिन… जब 40 जवानों के बलिदान से घायल हुआ था देश, 6 साल बाद भी जिंदा है वो दर्द

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!