करनाल। सीआरपीएफ का जवान बताकर ठग ने पुराना फर्नीचर बेचने की बात कहकर 83 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में क्लब लाइन निवासी रमेश कुमार ने बताया कि उसके पास तीन से चार दिन पहले फेसबुक पर असविंद्र सिंह चावला के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसने उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया तो 14 मई को उसके पास फेसबुक पर ही मैसेज आया कि उसका एक दोस्तसीआरपीएफ में कार्यरत है। उसका दिल्ली से श्रीनगर ट्रांसफर हो गया है। उसे कुछ पुराना फर्नीचर बेचना है। उसकी मदद करना और मोबाइल नंबर ले लिया।
कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर फोन आया। उस व्यक्ति ने फर्नीचर बेचने की बात की और उसकी कीमत 83 हजार रुपये बताई। वह उसकी बातों में आ गया और उसने अपने भाई से कहकर 83 हजार रुपये आरोपी के बैंक खाते में डाल दिए। इसके बाद शाम को दोबारा उसके पास फोन आया। आरोपी और मांगने लग। तब उसकी समझ में आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l