लोहरदगा : लोहरदगा में तैनात सीआरपीएफ 158वीं बटालियन के अधिकारियों ने शहीद के परिवार से मिलकर हाल जाना। पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र रांची के द्वारा तैयार किये गए शहीद के फोटो और बैनर को शहीद के परिवार को सुपुर्द किया गया। किस्को थाना क्षेत्र के हुवाहार गांव में बटालियन के अधिकारी शहीद एसएन भगत के परिजनों से मिले।
एसएन भगत की शहादत पांच दिसंबर 1987 को नागालैंड बार्डर में स्थित 18 बटालियन में तैनाती के दौरान हुई थी। सीआरपीएफ के सहायक कमाण्डेन्ट तरुण कुमार, नोडल अधिकारी जीडी देशराज और वाहिनी के अन्य जवानों ने शहीद के परिवार के साथ मिलकर जलपान किया।
कल्याण महानिदेशालय के निर्देशानुसार शहीद परिवार की समस्याओं के निपटारे के लिए तैयार किए गए वीर परिवार एप को उत्तराधिकारी के मोबाईल पर डाउनलोड कर इंस्टाल किया गया। जिससे वह सीआरपीएफ के सक्षम प्राधिकारी को घर बैठे ही अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें। विभाग द्वारा उनका निपटारा किया जा सके। पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र रांची के द्वारा तैयार किये गए शहीद के फोटो और बैनर को शहीद के परिवार को सुपुर्द किया गया।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l