कल्याण एवं पूनवार्स बोर्ड का गठन केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सेवानिवृत्त कार्मिकों विशेषकर चिकित्सा के आधार पर सेवानिवृत्त हुए तथा कर्तव्य के दौरान दिवंगत कार्मिकों की विधवाओं/आश्रितों के कल्याण व पुनर्वास संबधी कार्य के लिए किया गया है । कल्याण एंव पुनर्वास बोर्ड द्वारा सेवानिवृत्त कार्मिकों तथा कर्तव्य के दौरान दिवंगत कार्मिकों की विधवाओं/आश्रितों को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाती है :-
- सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए पुनः राजेगार उपलब्ध कराना : कार्यालय को जब कभी किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग, गैर सरकारी सस्थांन तथा अन्य उद्योगिक क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदो में रिक्तियों की सूचना मिलती है तो वा कार्यालय उसकी जानकारी समस्त केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को अग्रिम एंव आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दे दी जाती है ।
- सफल(फल एंव सब्जियों) के बूथ आवंटन :
WARB के अथक प्रयासों से केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के सेवानिवृत्त कार्मिकों तथा आश्रितों के लिए सफल ( फल एंव सब्जियों) के बूथ आवंटित करवाये जाते है । इस सम्बन्ध में सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को सूचित किया गया है कि वह अपने इच्छुक कार्मिकों का प्रार्थना पत्र एकत्रित कर WARB कार्यालय में भेजें । जिससे कि उनको समेकित कर मदर डेयरी आथरिटी को योग्य प्रार्थी का चुनाव करने के लिए भेजा जा सके । - केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कार्मिकों के बच्चों को प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति प्रदान करना :
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सेवारत, सेवानिवृत्त व दिवंगत कार्मिकों के बच्चों को वर्ष में एक बार व्यवसायिक कोर्सो लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । जिसके लिए प्रत्येक वर्ष 30 नवम्बर तक योग्य छात्र / छात्राओं के सम्बन्धित बल द्वारा सिफारिश किये हुए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । इसमें विभिन्न सूचित व्यवसायिक कोर्सों के लिए छात्रों को 24,000/- एंव छात्राओं को 27,000/- की राशि कोर्सों की अवधि के दौरान प्रत्येक वर्ष प्रदान की जाती है । - अपंग, सेवानिवृत्त कार्मिकों, विधिवाओं व आश्रितों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाना
वार्ब कार्यालय द्वारा अपंग, सेवानिवृत्त कार्मिकों, विधवाओं व आश्रितों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाने के लिए विभिन्न वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर के माध्यम से सम्बन्धित वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर की शर्तो के अनुसार कोर्स करवाये जाते है । जिससे उनको रोजगार के अवसर मिल सकें या स्वरोजगार करने के लिए स्वावलम्बी बन सकें । - केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कार्मिकों के लिए बाजार से कम दर पर आवास उपलब्ध
करवाना
वा कार्यालय द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कार्मिकों के लिए बाजार से कम दर पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है । - राज्य एंव जिला कल्याण अधिकारियों की नियुक्तियाँ
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार WARB कार्यालय द्वारा विभिन्न राज्यों एंव जिलों में राज्य एंव जिला कल्याण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिससे कि वह अपने इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त कार्मिकों व आश्रितों की समस्याओं व शिकायतों का उचित व त्वरित निराकरण कर सकें । - केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के भूतपूर्व कार्मिकों तथा दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों को किसी प्रकार की समस्या होने पर उनके द्वारा निम्न पते पर सम्पर्क किया जा सकता है:-
कमरा न0 204/205, द्वितीय तल
एफ विंग, निर्माण भवन,
नई दिल्ली-110011
फोन एंव फैक्स न0 011-23063111 - इसके अलावा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सेवानिवृत्त कार्मिक अपनी किसी भी समस्या
के लिए सचिव (वार्ब) के ईमेल के माध्यम से भी पत्राचार कर सकते है जिसके प्रतिउत्तर में जल्द से जल्द कार्यवाई की जाती है । सचिव (बार्ब) का ईमेल पता निम्नानुसार है:–
secywarb-mha@nic.in - इसके अतिरिक्त कल्याण एंव पुनर्वास बोर्ड द्वारा अपनी बेवसाईट भी जारी की है जिसपर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल से कल्याण सम्बन्धित सभी दिशा निर्देश उपलब्ध करवाये जाते है । कार्यालय की वेबसाइट का पता निम्नानुसार है :-
www.warb-mha.gov.in - उपरोक्त के अलावा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के भूतपूर्व कार्मिकों तथा दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों की समस्या जो कि इस कार्यालय को किसी भी माध्यम से मिलती है का निराकरण सम्बन्धित विभाग के माध्यम से जल्द से जल्द किया जाता है । इसके अलावा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं वार्ड कार्यालय में क्रियान्वित की जा रही है l
See also 15वीं अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन गुरुग्राम में
Powered by Inline Related Posts
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l
श्रीमान जी कार्यवाही उचित ढंग से अगर हो तो कोई परेशानी या प्रतिक्रिया नहीं रहेगी,
I am Ex Ct/GD. I need a good job. Please help me. I have good knowledge in computer and nursing care.
I am retired from CISF force in 2021.
I want a house in Delhi state. Tell me about the procedure or documentation work. How can I got a house or plot in Delhi.. Decreasing rate from market..