मंडी अटेली। अटेली क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक के नियुक्ति पत्र पर गुजरात का पता लिखवा कर भेज दिया। इस पर पीड़ित ने गलत पता लिखने पर विरोध जताया। इस व्यक्ति ने रुपये वापस करने की बात कही तो गाली देने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस शिकायत में अटेली निवासी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है। उसके पोते नवीन की ग्रेजुएशन हो गई है, जो नौकरी की तैयारी कर रहा है। उसके रिश्तेदार कृष्ण कुमार ने बताया कि गांव शहबाजपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद आईटीबीपी में कच्छभुज में नौकरी करता है और वह आपके पोते नवीन को भी नौकरी लगवा देगा।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने बेटे भागीरथ को बताई। जब वह सितंबर 2022 में छुट्टी आया तो उसने राजेंद्र प्रसाद से फोन पर बात की। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह आपके घर आ रहा है। आपके पोते नवीन को सीआरपीएफ में भर्ती करवा देगा। इसके लिए उन्हें 6 लाख रुपये देने होंगे। इस दौरान वह उसके पोते के ओरिजनल कागजात व एक लाख रुपये नकद लेकर गया।
उसके बाद 7 फरवरी 2023 को उसके पोते नवीन का लिखित परीक्षा उत्तर प्रदेश में हुई। उसके बाद अप्रैल 2023 में राजेंद्र का फोन आया कि आपका फिजिकल 50 बटालियन आईटीबीपी कैंप पंचकुला में है और वहां पर भी राजेंद्र प्रसाद ने उसके पोते का फिजिकल करवा दिया। उसने एक लाख रुपये मांगे, जिसके बाद पीड़ित ने 99 हजार रुपये डाल दिए। उसके बाद वह घर पर आया और क लाख रुपये नकद मांगे और 1.50 लाख खाते में डाल देना।
इसके बाद वह एक लाख रुपये लेकर चला गया और 99 हजार व 51 हजार रुपये डाल दिए। इस दौरान कुल 4 लाख 49 हजार रुपए दे दिए। शिकायत में बताया कि अगस्त 2023 में उसके पोते नवीन का भर्ती का अंतिम परिणाम आ गया और पास भी हो गया, लेकिन नियुक्ति पत्र आया तब उसमें घर का पता नवीन पुत्र भागीरथ निवासी लाखोंड भुज, कच्छ गुजरात का पता लिखा हुआ था।
जिसके बाद उसके बेटे ने राजेंद्र प्रसाद से बात की और कहा कि मेरे बेटे नवीन के गलत कागजात गलत पते के क्यों बनवाए हैं। इस पर राजेंद्र ने कहा कि आप टेंशन मत लो, लेकिन उसके बेटे भागीरथ ने कहा कि गलत प्रकार के कागजों के साथ वह अपने बेटे को भर्ती नहीं करवाएगा। इसके बाद राजेंद्र ने 1.99 लाख रुपये तो वापस कर दिए, लेकिन 2.50 लाख रुपये वापस नहीं कर रहा है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l