‘बॉयफ्रेंड’ से मिलने गई थी: CISF की वर्दी पहनकर IGI एयरपोर्ट पर घूम रही महिला गिरफ्तार, खाकी ड्रेस भी बरामद

आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने सीआईएसएफ की वर्दी पहनकर घूम रही एक युवती को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने पर वह खुद को सीआईएसएफ कर्मी बता रही थी। हालांकि, जांच करने पर उसका दावा गलत पाया गया। उसके बैग से एक खाकी वर्दी भी बरामद हुई है। युवती की पहचान अंजलि ओझा के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ का जवान रवि तोमर एयरपोर्ट टर्मिनल दो के बाहर रात को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उसने एक युवती को सीआईएसएफ की वर्दी पहने देखा। युवती के वर्दी पहनने और उसके चलने के तरीके पर उन्हें शक हुआ। युवती को हिरासत में लेने के बाद सीआईएसएफ की महिला निरीक्षक को बुलाया गया। महिला निरीक्षक को देखने के बाद भी आरोपी युवती ने उन्हें सैल्यूट नहीं किया, जिससे शक और गहरा गया। हालांकि, पूछताछ में युवती ने दिल्ली मेट्रो में तैनात होने की बात कही। साथ ही बताया कि किसी परिचित से मिलने आई थी।

युवती से पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा पाई। उसको आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में पता चला कि अंजलि ओझा खानपुर की एक निजी कंपनी में काम करती है। युवती की दोस्ती एयरपोर्ट पर लोडर का काम करने वाले एक युवक से है। उसने युवक को बताया था कि वह सीआईएसएफ में काम करती है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

See also  बुलेट लगने के बाद भी 2 आतंकियों को किया था ढेर: पटना के CISF जवान पुनीत को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक

Leave a Comment

error: Content is protected !!