CRPF जवान के नाम से ठगी का नया पैतरा

वेस्ट बोकारो, इन दिनों सोशल मिडिया के माध्यम से ठगी के नए-नए पैतरे आजमाए जा रहे हैं। केदला निवासी बिनोद कुमार सिंह के फेसबूक मैसेंजर पर एक दैनिक अखबार के संपादक के फेसबूक मैंसेंजर से मैसेज भेजा जाता है। वे पूछते हैं कैसे हो और मोबाइल नंबर मांगते हैं। बिनोद जो संपादक को बहुत अच्छे से जानता था और उन्हें अपना बड़ा भाई मानता था उन्हें मैसेंजर पर अपना नंबर देता है।

उसके बाद उधर से मैसेंजर पर मैसेज आता है कि उनके एक मित्र सुमित कुमार सीआरपीएफ रांची में ऑफिसर हैं उनका ट्रांसफर बाहर हो गया है। वे अपने घर का समान बेचना चाहते हैं। सारा समान अच्छी कंडीशन में है। अगर आपको पसंद है तो आप ले सकते हो।

उसके बाद सुमित नाम का बंदा 8117981011 नंबर से फोन करता है और कहता है कि आपका नंबर संपादक जी ने दिया है। मेरा सारा समान दीवान पलंग, टीवी, फ्रिज, बेड, सोफा, एसी, डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल सहित कई अन्य समान है जो कैंटीन से कुछ माह पहले ही लिया गया है। जिसकी कीमत मात्र एक लाख 30 हजार रुपए है। मेरा ट्रांसफर जम्मू हो गया है। आप या आपके कोई अन्य लेने वाले हैं तो आप बताओ सारा समान आपके घर तक सीआरपीएफ के गाड़ी से भेजवा दिया जाएगा।

See also  गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: एचआईवी संक्रमित CRPF महिला कर्मचारी को पदोन्नति नहीं देना भेदभाव

लेकिन जब बिनोद सिंह ने समान देखने की बात की तो सुमित ने कहा कि कैंप के अंदर बाहरी लोगों को आना मना है। उसने सारा समान का फोटो खिंच कर भेज दिया। साथ में सामान का गारंटी कार्ड और बिल भी भेजा। उससे जब समान भेजने के लिए बिनोद सिंह ने कहा तो उसने आधे पैसा यूपीआई के माध्यम से भेजने को कहा। शेष पैसा समान मिलने के बाद देने की बात कही। जब बिनोद ने समान देखे और मिले बिना पैसा देने से मना किया तो उसने संपादक के मैसेंजर से पुन: एक बार मैसेज किया। जिसमें उसने कहा कि सुमित मेरे अच्छे दोस्त हैं आप उन्हें पैसा भेज दिजिए। किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है। अभी मैं व्यस्त हूं फ्री होकर बात करता हूं।

जिसके बाद बिनोद को शक हुआ तो उसने संपादक को फोन लगा कर इस वाक्या की जानकारी दी। जिसके बाद यह पता चला कि उन्होंने कोई मैसेज नहीं किया है। उनका फेसबूक एकाउंट कोई हैक कर इस काम को कर रहा है। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने रांची पुलिस से की है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!