सशस्त्र सीमा बल( SSB) के जवान के साथ साइबर धोखाधडी होने का मामला सामने आया है साइबर FRAUD ने वीडियो KYC का झांसा देकर जवान के क्रेडिट कार्ड से 1.29 लाख रुपये उड़ा लिए हैं l
सशस्त्र सीमा बल( SSB) का जवान बल्लम सिंह यादव जो कि SSB 25 वीं वाहिनी नई दिल्ली में तैनात है CYBER FRAUD का शिकार हुआ है, जवान के मोबाइल पर 5 मई को 7439453623 नंबर से कॉल आया कि आपके नाम से ICICI क्रेडिट कार्ड स्वीकृत हुआ है, जिसके लिए आपको वीडियो KYC कराना जरूरी है l जवान को SMS द्वारा एक लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने करने के लिए CYBER FRAUD द्वारा बोला गया l
कॉल को ऑनलाइन रख के FRAUD द्वारा बोला गया कि WHATSAPP पर आपको एक लिंक भेजा गया है उसको INSTALL करो, जवान ने लिंक पर क्लिक करके उसको INSTALL कर लिया l इसके बाद FRAUD ने बोला कि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हो तो उसका फोटो लेकर अपने फोन में रख लो, जवान ने जैसे ही अपने क्रेडिट कार्ड( AU SMALL FINANCE BANK) का फोटो फोन में लिया तो जवान का फोन हैंग हो गया और फोन काम करना बंद कर दिया तथा Switch Off भी नहीं हुआ, तब जवान को अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है|
उसके बाद Call जारी रहा, जैसे ही fraud ने मोबाईल कट किया तो जवान के मोबाईल पर पैसे कटने के तीन SMS प्राप्त हुए , FRAUD ने तीन बार में जवान के क्रेडिट कार्ड से रुपये 49,416 रुपये 49,416 रुपये 30,855.50 कुल 1,29,687.50 रुपये उड़ा लिए
जवान द्वारा CYBER FRAUD की शिकायत CYBER हेल्पलाइन नंबर 1930, www.cybercrime.gov.in और Cyber Cell Police Station, Saket (New Delhi) दर्ज करवा दी गई है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l