CAPF के जवानों की बेटियों के लिए Shri Sharda Institute Of Indian Management Delhi की ‘No Fees Scheme’ कराएगा निशुल्क MBA की पढ़ाई

CAPF के सेवारत और भूतपूर्व जवानों की बेटियों के लिए Shri Sharda Institute Of Indian Management Delhi द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024 – 26 में MBA की पढ़ाई हेतु ‘NO FEES SCHEME ‘ लॉन्च की गई है, इस आर्टिकल में हम आपको इस SCHEME  के  बारे में पूरी जानकारी देंगे l

Shri Sharda Institute Of Indian Management (SriSIIM) जो कि Industrial Area, Phase-ll,Vasant Kunj, New Delhi में स्थित है , इस संस्था द्वारा CAPF के भूतपूर्व कार्मिकों और सेवारत कार्मिकों की मेधावी बेटियां जिनको अर्थिक कठिनाइयां और बाधाओं के कारण शैक्षणिक शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी आ रही है उनके लिए NO FEESS CHEME लॉन्च की है l

NO FEES SCHEME  के  तहत संस्था द्वारा CAPF के सेवारत और भूतपूर्व जवानों की मेधावी बेटियों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, और  इस SCHEME के  तहत कुल 60 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा l

CAPF के सेवारत और भूतपूर्व जवानों की ऐसी मेधावी और इच्छुक बेटियों जो इस संस्था से  शैक्षणिक सत्र 2024 -26 के लिए MBA कोर्स में ‘NO FEES SCHEME ‘ के तहत प्रवेश लेना चाहती हैं वो एडमिशन हेतु आवेदन कर सकती हैं l

संस्था में प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी आप अपने संबंधित कार्यालय या Shri Sharda Institute Of Indian Management Delhi संस्था से संपर्क कर के प्राप्त कर सकते हैं

See also  Revision of Ration Money Allowance Rates for Non-Gazetted Combatant Central Armed Police Forces (CAPFs), Intelligence Bureau (IB), and Delhi Police Personnel

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!